WhatsApp Group Join Now

HKRN Fresh Registration Online Form 2024 – हरियाणा कौशल रोजगार निगम फ्रेशेर रजिस्ट्रेशन ऐसे करें

HKRN Fresh Registration : यहाँ आप HKRN Fresh Registration से संबंधित सभी वर्तमान और आगामी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। हरियाणा कौशल रोजगार निगम के जरिए हरियाणा राज्य में अस्थायी पदों पर कर्मचारियों की भर्ती की जाती है।

राज्य के किसी भी सरकारी विभाग में यदि क्लर्क, स्टेनोग्राफर, डाटा एंट्री ऑपरेटर, ड्राईवर, चपड़ासी, बस कंडक्टर, माली और अन्य पदों पर कर्मचारियों की कमी है तो उन पदों पर नियमित भर्ती होने तक हरियाणा कौशल रोजगार निगम द्वारा अस्थायी कर्मचारियों की नियुक्ति की जाती है। इसके लिए उमीदवार को HKRN पोर्टल पर Registration होना चाहिए

HKRN Overview

निगम नामहरियाणा कौशल रोजगार निगम (HKRN)
योजना नामहरियाणा कौशल रोजगार निगम योजना
योजना की शुरुआत2021
पोर्टल रजिस्ट्रेशन प्रक्रियाऑनलाइन
निगम हेल्पलाइन नंबर0172-4041234
निगम वेबसाइटhttps://hkrnl.itiharyana.gov.in/
विभाग की ईमेल आईडीhkrn.gov@gmail.com
Haryana Parali Protsahan Yojana

महत्वपूर्ण योजना

HKRN Fresh Registration 2021 से शुरू हो चुका है, और इसमें आवेदन करने की अंतिम तिथि 08 नवम्बर 2024 है। जो भी उम्मीदवार इसमें आवेदन करेंगे, उनकी मेरिट सूची जल्द ही जारी की जाएगी। उम्मीदवारों नवीनतम जानकारी के लिए नियमित रूप से आधिकारिक वेबसाइट पर नज़र बनाए रखें।

HKRN Fresh Registration फीस

हरियाणा कौशल रोजगार निगम पोर्टल पर (HKRN Fresh Registration) ऑनलाइन पंजीकरण के लिए सभी अभ्यर्थियों के लिए 236 रुपये आवेदन शुल्क है। लेकिन जब निगम के माध्यम से भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की जाती है, तो अभ्यर्थी को आवेदन शुल्क नहीं देना होता है।

HKRN Registration आयु सीमा

हरियाणा कौशल रोजगार निगम पोर्टल पर ( HKRN Fresh Registration) ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिए उम्मीदवार की आयु 18 से 42 वर्ष के बीच में होनी चाहिए। निगम के माध्यम से जो भी भर्तियां निकाली जाती है, उसके लिए आवेदन करने हेतु भी आयु सीमा 18 से 42 वर्ष के बीच रखी गई है।

Preference अनुसार आयु सीमा

निगम के माध्यम से की जाने वाली भर्तियों में आयु सीमा के आधार पर भी उम्मीदवार को Preference दी जाती है। आयु सीमा के आधार पर Preference निम्न प्रकार से दी जाती है :-

वरीयता प्रकारआयु सीमा
पहली30 से 36 साल
दूसरी36 से 42 साल
तीसरी24 से 30 साल
चौथी18 से 24 साल

Selection Process

HKRN New Selection Criteria के हिसाब से पैरामीटर और अधिकतम अंकों का आवंटन नीचे टेबल में दिया गया है –

पैरामीटरअधिकतम अंक
PPP में पारिवारिक सालाना आय के हिसाब से40 अंक
आवेदक की आयु के हिसाब से10 अंक
भर्ती के लिए मांगी गई शैक्षिणक योग्यता के अलावा अन्य कौशल योग्यता5 अंक
जॉब रोल के हिसाब से उच्च शैक्षणिक योग्यता5 अंक
सामाजिक आर्थिक मापदंड10 अंक
कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) परीक्षा10 अंक
भर्ती सम्बंधित जिले के रहने वाले आवेदक10 अंक
सरकारी संस्थान में कार्य करने का अनुभव10 अंक
कुल अंक100 अंक
महिलाओं के लिए Work From Home

HKRN Salary (HKRN Pay Scale)

हरियाणा कौशल रोजगार निगम के माध्यम से चयन किए गए उम्मीदवारों को सैलरी निगम रेट (Nigam Rate) के हिसाब से दी जाती है। हरियाणा कौशल रोजगार निगम के माध्यम से जिले के अनुसार सैलरी प्रदान की जाती है। हरियाणा के जिले चंडीगढ़ और दिल्ली ऑफिस को मिलकर इन सभी को तीन कैटेगरी में विभाजित किया गया है। इन कैटिगरी के तहत आने वाले जिलों के नाम इस प्रकार से हैं : –

केटेगरीजिला नाम
Category-Iफरीदाबाद, सोनीपत, पंचकूला, गुरुग्राम, हरियाणा सरकार के तहत दिल्ली और चंडीगढ़ ऑफिस
Category-IIजींद, भिवानी, यमुनानगर, कैथल, कुरुक्षेत्र, रेवाड़ी, रोहतक, हिसार, अंबाला, करनाल, पलवल, झज्जर पानीपत
Category-IIIसिरसा, फतेहाबाद, महेंद्रगढ़, नूंह, चरखी दादरी
Haryana Wheat Sowing Subsidy Yojana
CategoryLevel ILevel IILevel IIILevel IV
Category I17,52020,59021,20022,420
Category II15,45018,51019,12020,350
Category III14,33017,39018,00019,230

महत्वपूर्ण जानकारी

  • हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा हरियाणा कौशल रोजगार निगम का शुभारंभ किया गया है।
  • इस योजना के माध्यम से, आउटसोर्सिंग नीतियों के तहत पहले की गई सभी नियुक्तियां सरकार द्वारा ऑनलाइन की जाएंगी।
  • सरकार द्वारा 1 नवंबर 2021 को हरियाणा कौशल रोजगार निगम के संचालन के लिए एक पोर्टल भी लॉन्च किया गया है।
  • इस प्रणाली के माध्यम से नियुक्त सभी नागरिकों को ईपीएफ, ईएसआई आदि सभी सुविधाएं भी प्रदान की जाएंगी।
  • अब इस नई व्यवस्था के तहत संविदा नियुक्तियां योग्यता के आधार पर की जाएंगी, जिससे पारदर्शी व्यवस्था सुनिश्चित होगी.
  • इस पोर्टल के जरिए सभी आउटसोर्सिंग कर्मचारियों की नियुक्ति की जा सकेगी।
  • इसके अलावा सभी पात्र युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए कौशल विकास प्रशिक्षण सत्र भी आयोजित किए जाएंगे।

HKRN Fresh Registration फॉर्म प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम आपको हरियाणा कौशल रोजगार निगम की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने होम पेज खुल जायेगा।
  • होम पेज पर आपको अप्लाई ऑनलाइन के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने आवेदन फॉर्म खुल जाएगा।
  • आपको इस आवेदन पत्र में पूछी गई सभी महत्वपूर्ण जानकारी जैसे कि आपका नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी आदि दर्ज करनी होगी।
  • अब आपको सभी महत्वपूर्ण दस्तावेज अपलोड करने होंगे।
  • इसके बाद आपको सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • इस प्रकार आप हरियाणा कौशल रोजगार निगम पोर्टल पर पंजीकरण कर पाएंगे।

HKRN Fresh Registration के महत्वपूर्ण लिंक

Fresh Registrationयहाँ क्लिक करें
HKRN Updateयहाँ क्लिक करें
स्कोर चेक करेंयहाँ क्लिक करें
आधिकारिक वेबसाइटक्लिक करें
अन्य योजनाएंक्लिक करें
योजनाओ के लिए हमारे साथ जुड़े करेंJoin Now
WhatsApp Group Join Now