WhatsApp Group Join Now

एसएससी में 39481 पदों पर निकली कांस्टेबल के पदों पर बंपर भर्ती : फॉर्म शुरू

SSC GD Constable Vacancy 2025 के बारे में सभी आगामी और नवीनतम जानकारी प्राप्त करें, जिसमें वर्तमान और आगामी अवसर शामिल हैं। भर्ती SSC GD कांस्टेबल में, कुल पद, वेतन, पाठ्यक्रम, परीक्षा पैटर्न, परीक्षा तिथियां, एडमिट कार्ड, परिणाम, उत्तर कुंजी, चयन प्रक्रिया, मेरिट सूची, प्रश्न पत्र SSC GD कांस्टेबल के लिए, आवेदन शुल्क, शैक्षिक योग्यता, आयु सीमा, अनुभव आवश्यकताएं, और अधिक जानकारी आपको इस पोस्ट को पढने पर मिल जाएगी। सबसे पहले जानकारी के लिए आप हमें WhatsApp पर फॉलो कर सकते हो।

About SSC GD Constable Vacancy 2025

जॉब लोकेशनआल इंडिया
फॉर्म भरने का मोड ऑनलाइन
मासिक वेतन 21700-69100
आवेदन करने की अंतिम तिथि 05 अक्टूबर 2024
कुल पद 39481
जॉब बेसिक परमानेंट

महत्वपूर्ण तिथियां

SSC GD Constable भर्ती के लिए आवेदन शुरू 05 सितम्बर 2024 से है और फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 05 अक्टूबर 2024 है। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन मोड से फीस का भुगतान करना होगा और फीस भरने की अंतिम तिथि 06 अक्टूबर 2024 रहेगी। SSC GD Constable Vacancy के लिए ऑनलाइन एग्जाम जनवरी 2025 और फरवरी 2025 में लिए जाएँगे इस भर्ती की सभी प्रकारी की जानकारी के लिए आप हमारे WhatsApp ग्रुप को ज्वाइन कर सकते हैं।

फॉर्म फीस

SSC GD Constable भर्ती के लिए फॉर्म भरने की फीस Gen/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस : 100/- रूपये रहेगी और SC/ST/ESM: 0/- रूपये रहेगी और सभी महिला वर्ग के लिए कोई फॉर्म फीस नही रहेगी। फॉर्म भरने के बाद फीस का भुगतान ऑनलाइन मोड से होगा। अगर आपके फॉर्म में किसी प्रकार की कोई फॉर्म भरते समय गलती हो जाती है तो उसके लिए अलग से शुल्क देना होगा पहली बार में आपको : 200/- और दूसरी बार : 500/- रूपये का चार्ज लगेगा जिसका ऑनलाइन भुगतान करना होगा।

आयु सीमा

SSC GD Constable भर्ती आवेदन के लिए उम्मीदवार की आयु 18 वर्ष से लेकर 23 वर्ष तक होनी चाहिए। उमीदवार की आयु सीमा 01 जनवरी 2025 से काउंट की जाएगी और आयु सीमा में अतिरिक्त छुट के लिए ऑफिसियल नोटीफिकेसन को पढ़ सकते है।

चयन प्रक्रिया

SSC GD Constable भर्ती के लिए उमीदवार का सबसे पहले ऑनलाइन मोड में एग्जाम होगा। एग्जाम क्लियर करने के बाद आपका शारीरिक दक्षता परीक्षण (PET) और शारीरिक मानक परीक्षण (PST) टेस्ट होगा उसके बाद आपके डाक्यूमेंट्स वेरीफाई होंगे डाक्यूमेंट्स वेरीफाई के बाद आपका मेडिकल टेस्ट होगा। मेटिकल टेस्ट के बाद आपका चयन होगा।

कुल पद एवं योग्यता

पद का नाम कुल पद Qualification
कांस्टेबल (जनरल ड्यूटी)3948110वीं पास

एनएमएमएस छात्रवृत्ति

पदानुसार वैकेंसी

SSC GD Constable Vacancy Details 2025 | SarkariNetwork.Com

परीक्षा पैटर्न

SSC GD Constable भर्ती के लिए उमीदवार का सबसे पहले ऑनलाइन मोड में एग्जाम होगा। एग्जाम में कौन से सब्जेक्ट आएँगे कितने नंबर के आएँगे सभी जानकारी नीचे दी गई है:-

Negative Marking : 1/4th
Exam Mode : Online (CBT)
SubjectQuestionsMarksDuration
Intelligence & Reasoning2040 01 Hour
General Knowledge (GK)2040
Mathematics2040
English / Hindi2040
Total8016001 Hour

शारीरिक योग्यता

SSC GD Constable भर्ती के लिए उमीदवार के पास शारीरिक योग्यता होनी चाहिए जिसकी पूरी जानकारी नीचे दी गई है:-

TypeMaleFemale
ST OnlyOthersST OnlyOthers
Height162 CM170 CM150 CM157 CM
Chest76-81 CM80-85 CMNot Applicable
Race05 KM in 24 Mins1.6 Km in 8.30 Mins
Race (Ladakh Region)1.6 KM in 07 Mins800 Meter in 05 Mins

SSC GD Constable भर्ती के महत्वपूर्ण लिंक

ऑनलाइन फॉर्म क्लिक करें
नोटीफिकेसनक्लिक करें
अप्लाई डेट चेंज नोटिस क्लिक करें
एग्जाम स्लेबसक्लिक करें
एग्जाम कलेंडरक्लिक करें
ऑफिसियल वेबसाइट क्लिक करें
नई योजनाक्लिक करें
नई योजना की जानकरी के लिए हमारे साथ जुड़ेJoin Now
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment